बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लगी गोली, अस्पताल में कराया गया भर्ती

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लगी गोली, अस्पताल में कराया गया भर्ती। 1oct2024

मुंबई:- बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को गोली लगने के बाद फिल्म जगत में चिंता का माहौल है आपको बता दें मंगलवार सुबह 4:45 बजे बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा को गोली लग गई इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में एडमिट करवाया गया। इसके बाद इन्हें त तुरंत आईसीयू में भर्ती करवाया गया और ऑपरेशन किया गया।

  • गोली कब और कैसे लगी?
  • पुलिस ने रिवाल्वर लिया कब्जे में ।
  • अब कैसे हैं गोविंदा?
  • कैसा रहा गोविंदा का फिल्मी करियर?

गोली कब और कैसे लगी?

गोविंदा मंगलवार सुबह 4:45 बजे अपने जुहू वाले निवास पर थे और उसी दिन कोलकाता निकलने वाले ही थे, लेकिन अचानक उनके पैर में गोली लग गई। इसके बाद उन्हें पास के ही क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में ले जाया गया , और आइसीयू में भर्ती किया गया।

अगर डॉक्टर की माने तो गोविंदा के पैर से गोली निकाल ली गई है और अभी वह खतरे से बाहर है लेकिन पैर से खून ज्यादा बह जाने के कारण उनको आईसीयू में रखा गया है ।

बॉलीवुड अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा को मंगलवार की सुबह पैर में गोली लग जाने के बाद मुंबई में उनके घर के पास के ही अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया, गोविंद को घुटने से 2 इंच नीचे लेफ्ट पैर में गोली लगी थी हालांकि गोली आर-पार नहीं निकली, डॉक्टर ने गोली को निकाल लिया है और पैर में 6 से 8 टांके आए हैं,

पुलिस ने रिवाल्वर लिया कब्जे में ।

गोविंदा के घर गोली चलने की खबर मिलते ही पुलिस टीम गोविंदा के घर में पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और जिस रिवाल्वर से गोली चली थी उस रिवाल्वर को अपने कब्जे में ले लिया , फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है अभी तक इस गोली कांड पर गोविंदा और उनके परिवार की ओर से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है ।

आपको बता दें गोविंदा एक अभिनेता होने के साथ-साथ शिवसेना के नेता भी हैं । जानकारी के मुताबिक गोविंदा अभी कुछ समय से फिल्मों से दूर चल रहे हैं उन्हें बॉलीवुड का हीरो नंबर वन और कुली नंबर वन भी कहा जाता है। गोविंदा की अभी उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है।

अब कैसे हैं गोविंदा?

अभिनेता गोविंदा को मंगलवार की सुबह गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार गोविंदा के पास एक लाइसेंसी रिवाल्वर है, इस लाइसेंसी रिवाल्वर से यह गोली गलती से चल गई और गोली जाकर सीधे गोविंदा के पैर में लगी दावा यह भी किया जा रहा है कि रिवाल्वर का लॉक खुल गया था , इसके नीचे गिरते ही गोली चल गई और वहीं दूसरी ओर एक दवा यह भी किया जा रहा है कि गोविंदा अपनी रिवाल्वर को साफ कर रहे थे इसी दौरान मिस फायर हो गया और उनके पैर में गोली लग गई।

गोविंदा ने अपने प्रशंसकों को एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि डॉक्टर द्वारा गोली निकाल ली गई है और अब वह स्वास्थ्य भी हैं , उन्होंने प्रशंसको से आगे कहा कि आपकी दुआओं से और भगवान के आशीर्वाद से अब मैं स्वस्थ हूं । वहीं गोविंदा की पत्नी सुनीता जी ने भी बयान देते हुए कहा है कि अब गोविंदा स्वस्थ हैं, और उन्हें आईसीयू वार्ड से जरनल वार्ड में भर्ती कराया गया है और एक-दो दिन में उन्हें छुट्टी मिल जाएगी।

कैसा रहा गोविंदा का फिल्मी करियर?

गोविंदा ने अपने फ़िल्मी करियर में अनेक लाजवाब सफल फिल्में दी हैं, जैसे ” कुली नंबर वन“, “हसीना मान जाएगी” , स्वर्ग , “साजन चले ससुराल” , राजा बाबू , राजा जी, पार्टनर जैसी मेगा फ़िल्म इनके नाम रही हैं। गोविंदा अपनी कॉमेडी फिल्मों से भी लोगों का दिल जीतने भी कभी पीछे नहीं रहे है ।

गोविंदा ने लोगों का खूब मनोरंजन किया एवं गोविंदा ने अपने किरदार से लोगों को खूब हंसाया है। गोविंदा अपने अलग ही अंदाज के डांस के लिए भी मशहूर हैं । गोविंदा ने अपनी आखिरी फिल्म “रंगीला राजा” की है जो की सन 2019 में की थी ।

गोविंदा के स्वास्थ्य के शुभचिंतक लोगों की जानकारी भी आने लगी है, हाल ही में रवीना टंडन गोविंदा के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंची और गोविंदा के स्वास्थ्य के बारे में उन्होंने जाना। शिवसेना से महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने भी गोविंदा से फोन पर स्वास्थ्य से संबंधित खैरियत पूछी और जल्द स्वस्थ होने की दुआ की ।

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर में लगी गोली

आदर जैन संग होगी शादी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version