आदर जैन संग आलेखा आडवानी

कपूर खानदान में आने वाली है बहू, आदर जैन संग आलेखा अडवाणी की होगी शादी सितम्बर 2024

आदर जैन करीना कपूर और रणवीर कपूर के कजिन है, एक्टर आदर जैन ने बीते रविवार की रात अपनी गर्लफ्रेंड आलेखा आडवानी के साथ इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट की , जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है तस्वीर में कपल इमोशनल नजर आ रहे है |

आपको बता दे फिल्म जगत में अफेयर होने आम बात है ,दरअसल आदर जैन अपनी एक्स गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया से ब्रेकअप होने के बाद करीना कपूर और सैफ की पार्टी में आलेखा से साथ पहुचे थे तभी से इनके अफेयर के रुमर्स वायरल हो रहे थे और दिवाली तक आदर जैन ने आलेखा संग अपने रिश्ते को उजागर कर दिया ,अब ये दोनों विवाह के पावन बंधन में बधने जा रहे है|

लेकिन क्या आप जानते है कि कौन है आदर जैन और आलेखा आडवानी ?

हम आलेखा आडवानी की बात करे तो आदर जैन की मंगेतर आलेखा आडवाणी मुंबई बेस्ड एंटरप्रेन्योर हैं उन्होने 2016 में न्यूयार्क के कॉर्नेल होटल स्कूल से ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी और वर्ल्ड की टॉप कंस्लटेंट फर्मों में से एक डेलॉइट में हॉस्पिटैलिटी कंस्लटेंट के रूप में अपना करियर शुरू किया था साल 2020 मे आलेखा ने अपनी जॉब छोड़ दी थी । अभी फिलाल में वे वेल कंपनी की ऑनर है।

कौन है आदर जैन और आलेखा आडवानी ?

कौन है आदर जैन ?

आदर जैन राज कपूर जी के पौते है इनके पिताजी का नाम मनोज जैन तथा माताजी का नाम रीमा कपूर है यह अरमान जैन के छोटे भाई हैं अगर हम फिल्मी जगत की बात करें तो आदर जैन एक भारतीय फिल्मी अभिनेता है इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘ कैदी बैंड ‘ नामक फिल्म से की। इसके अलावा ‘ ये दिल है मुश्किल’ में भी काम किया है |

आदर जैन रणबीर कपूर के कजिन हैं तो लोग यह भी कह रहे हैं कि आलिया भट्ट कि अब देवरानी आने वाली है जी हां आलेखा आडवाणी कपूर खानदान की बहू बनने के साथ-साथ आलिया भट्ट की देवरानी भी कहलाने वाली है ।

राज कपूर साहब के पौते आदर जैन ने अपनी प्रेमिका आलेखा आडवाणी को रविवार को देर रात समंदर के किनारे घुटनों पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई, आपको बता दें आदर जैन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, करीना कपूर और करिश्मा कपूर के कजिन भाई हैं आदर जैन ।

तारा सुतारिया से ब्रेकअप के बाद आदर जैन की लाइफ में आलेखा आडवाणी की एंट्री हुई जिसकी तस्वीरें आप इस पोस्ट में देख रहें हैं।

Facebook से पैसा कैसे कमाएं ? हर महीने 50 हजार से 1 लाख रुपए कमाने का मौका

कपूर खानदान में आने वाली है बहू, आदर जैन संग आलेखा अडवाणी की होगी शादी सितम्बर 2024, Watch This Video On Youtube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version