एक्सीडेंट को रोकेंगे Nitin Gadkari नया फॉर्मूला तैयार किया, जाने क्या प्लान है गडकरी का लोगो की जान बचाने का ?
Nitin Gadkari देशहित में बड़े फ़ैसले लेते है और आज भी कुछ ऐसा ही हुआ नितिन गडकरी ने कहा की भारत में प्रत्येक साल 5 लाख से ज़्यादा एक्सीडेंट होते है और जिनमे से 1.5 लाख लोगों की मौत हो जाती है और बाकि बचे हुए लोग घायल और विकलांग हो जाते है, तो नितिन गडकरी ने अब इसी मुद्दे को समझा और अब एक बड़ा प्लान तैयार किया है जिससे एक्सीडेंट को रोका जा सके, और लोगों के साथ साझा किया है प्लान, तो आप भी नीचे जाने क्या है प्लान नितिन गडकरी का ?
Nitin Gadkari – नितिन गडकरी भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री है और इन्होंने हमेशा अपने पद का सही इस्तमाल किया है और भारत में कई बड़ी सड़को की सौगात दी है, अब इन्ही सड़को से जो दुर्घटना होती है उसको रोकने का प्लान तैयार किया है Nitin Gadkari ने |
Nitin Gadkari जी ने सबसे बड़ा ज़िम्मेदार बताया है इंजीनियर को क्योंकि इनकी कुछ ख़मीओं और लापरवाही के चलते ही दुर्घटना होती है, तो नितिन गडकरी ने सीधा इंजीनियरों को चेतावनी और आदेश दिया है की ऐसे डिवाइडर बनाओ सड़को पर की गाड़िया जंप न कर पाये सड़क से, नितिन गडकरी ने यह भी बताया की कुछ एक्सीडेंट इंजीनियर की गलती से होते है, लेकिन ड्राइवर बेचारा फ़स जाता है,
तो नितिन गडकरी ने इन्ही सबको को देखते हुए सीधा आदेश दिया है इंजीनियरों को की सड़क के किनारे डिवाइडर बनाओ जिससे गाड़ी जंप न करे और लोगो की जान बच सके, और भी कई सारे प्लान है नितिन गडकरी के पास जिससे एक्सीडेंट को कम किया जा सके |
Nitin Gadkari ने बताया सड़क हादसे क्यों होते है ज़्यादा ?
(FICCI) फिक्की के रोड सेफ्टी अवार्ड्स एंड कॉनक्लेव 2024 का आयोजन हो रहा था, तब नितिन गडकरी इस शो को संबोधित कर रहे थे और बता रहे थे कि न केवल भारत में सड़क दुर्घटना एक कारण से होती है, बल्कि कई सारे कारण है, तो उन्होंने बताया की युद्ध, नक्शलबाद और आतंकबाद इन सबसे भी सड़क दुर्घटना होती है, तो नितिन गडकरी ने कई कारण बताते हुए कहा की यह हमारी जीडीपी को भी 3 प्रतिशत तक नुकसान पहुँचती है, और भी कई नुकसान बताये Nitin Gadkari ने |
सुविधाओं और नियमों के प्रति जागरूक होकर काम करना पड़ेगा Nitin Gadkari –
Nitin Gadkari ने बताया की न सिर्फ हमें एक्सीडेंट को कम करना है बल्कि एक्सीडेंट को रोकने के लिए भी हमें लोगों को जागरूक करना होगा जैसे की सड़कों के क्या नियम होते हैं, और सड़क से कब क्रॉस किया जाता है, और कहां-कहां सिग्नल पर कब तक रुकना चाहिए और भी कई प्रकार की बातें नितिन गडकरी ने लोगों को बताई जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा एक्सीडेंट से बच सके,
और साथ ही जब एक्सीडेंट हो जाता है तो उस पीड़ित की जान कैसे बचे उसके लिए भी कुछ सजेशन नितिन गडकरी ने दिए उन्होंने एंबुलेंस की सुविधा भी तेज करने की बात कही, जिससे एक्सीडेंट होने पर जल्द से जल्द पीड़ित अस्पताल पहुंच सके और उसकी जान बच सके |
Nitin Gadkari एक परिवहन मंत्री होने के नाते सुरक्षा को लेकर हमेशा से ही सीरियस रहे हैं, जिससे कि वे लोगों को बता सके और जागरूक कर सकें कि वह किस प्रकार से सड़क दुर्घटना से बच सके, क्योंकि एक सड़क दुर्घटना पूरे परिवार को बर्बाद कर देती हैं, इसलिए नितिन गडकरी ने इस आयोजन में जितने भी रोड सेफ्टी को लेकर प्लान थे वह लोगो के साथ साझा किये, जिससे कि लोगो की जान बच सके |
आप भी Nitin Gadkari की बातों को माने और सड़क दुर्घटना से बचे |