Anil ambani reliance power

Anil ambani reliance power latest news

बुरे फसे अनिल अंबानी अब क्या होगा इनका और इनकी कंपनी का, क्या अब बचा पायेंगे मुकेश अंबानी ? जानिए पूरी ख़बर विस्तार से |

Anil ambani reliance power – रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा के बोर्ड पद से इस्तीफ़ा दिया अनिल अंबानी ने, क्योंकि सेवी ने एक बड़ा आरोप लगाया है रिलायंस होम के फाइनेंस के ऊपर की इन्होने पैसों की हेरा – फ़ेरी की है, और साथ ही अनिल अंबानी के ऊपर 25 करोड़ रूपए का जुर्माना और 5 साल का बैन लगाया गया है अनिल अंबानी के ऊपर, अब इतना सब होने के बाद अनिल अंबानी सेबी के ख़िलाफ़ जा सकते है कोर्ट, सूत्रों से ख़बर निकलकर आ रही है, और पूरी ख़बर नीचे जाने |

Anil ambani Reliance Power and Infrastructure – Reliance Infrastructure और Reliance Power के चेयरमेन अनिल अंबानी अभी एक बड़ी मुशीबत में फ़स चुके है और सेवी के द्वारा की जा रही क़ानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे है, वही दूसरी और रिलाइंस कंपनी के चेयरमेन अनिल के प्रवक्ता ने इस जानकारी को रविवार को साझा किया और साथ ही प्रवक्ता के द्वारा बताया गया की सेवी के द्वारा अनिल अंबानी के ऊपर कई सारे आरोप लगाये गए,

जिसमे से एक बड़ा आरोप रिलायंस होम फाइनेंस के ऊपर पैसों की हेरा फेरी करने पर, और वही पूर्व अधिकारियों के ऊपर भी जुर्माना लगाया है जो रिलायंस होम फाइनेंस के अधिकारी रह चुके है, और अनिल अंबानी पर 25 करोड़ रूपए का जुर्माना भी लगाया है, और साथ ही 5 साल का बैन और प्रवक्ता ने बताया की अब वह कोर्ट जा सकते है सेबी के ख़िलाफ़ |

Anil ambani reliance power

रिलायंस कंपनी के प्रवक्ता ने एक बड़ी जानकारी देते हुए कहा है कि हम सेबी के द्वारा दिए गए सभी आदेशों का सम्मान जनक पालन कर रहे है, और वहीं इंतजार कर रहें है सही समय का और विचार कर रहे हैं सभी पहलुओं पर |

Anil ambani Reliance Home Finance पर बड़े आरोप सेबी के – अब आप जानिए कि सेबी के द्वारा कौन से बड़े आरोप लगाए गए हैं अनिल अंबानी और उनकी कंपनी के ऊपर तो सबसे पहले आपको बता दें की सेबी ने एक कड़ी जांच की है, जिसमें पाया गया कि अनिल अंबानी ने एक फ्रॉड स्कीम चलाई थी इस फ्रॉड की स्कीम में अनिल अंबानी के साथ रिलायंस होम फाइनांस के अधिकारी भी थे,

जो कंपनी में काम करते थे और उन्होंने भी इनका साथ दिया जिस वजह से उन अधिकारियों पर भी जुर्माना लगाया गया है, और इन सब ने मिलकर लिस्टेड कंपनियों को धोखा दिया और पैसों की हेरा फेरी की है, और इन्हीं सबके चलते 6 महीने का बैन भी लगाया गया रिलायंस होम फाइनेंस के ऊपर, क्योंकि इन्होंने गलत तरीके से लोन देकर कंपनी की हालत बिगाड़ी है,

और सेबी के द्वारा यह भी बताया गया है कि अब किसी भी लिस्टेड कंपनी के महत्वपूर्ण पद या डायरेक्टर के पद पर अनिल अंबानी, 5 साल तक नहीं बैठ पाएंगे तो सेबी के द्वारा यह बड़ा कदम उठाया गया अनिल अंबानी के ऊपर |

Anil ambani reliance power

अनिल अंबानी के प्रवक्ता ने यह भी जानकारी दी है की रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, सेबी की इस कार्रवाई के चलते प्रवक्ता ने यह भी जानकारी दी है कि सेबी के आदेश का पालन करते हुए अनिल अंबानी ने पहले से ही दूरी बना ली थी, कंपनी से और वह बखूबी इसका पालन भी कर रहे हैं बाकी आपको बता दे कि

इस जानकारी के चलते शेयरों में भी गिरावट देखी गई है, 10.99 फ़ीसदी शेयर का प्राइस गिर गया है, सेबी की इस कार्रवाई से और कंपनी के शेयरों में भी प्रभाव पड़ा है, और वही आगे की जानकारी भी दी है कि समय आने पर सब कुछ ठीक हो जाएगा और हम सेबी के खिलाफ कोर्ट भी जा सकते हैं |

Anil ambani reliance power

Anil ambani reliance power

लेटेस्ट न्यूज़ ज़रूर पड़े

unified pension scheme सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

Anil ambani reliance power

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version