दिल्ली सीएम आतिशी

Delhi New CM: दिल्ली की नई सीएम बनने पर क्या बोली आतिशी? क्यों है केजरीवाल की भरोसेमंद नेता आतिशी ?

आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होगी इसके पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित जी दिल्ली की कमान संभाल चुकी है अब आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी बनेगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री , अरविंद केजरीवाल ने जेल से आने के बाद ही 15 सितंबर को अपने इस्तीफा का ऐलान कर दिया था कि मैं दो दिन बाद मतलब 17 सितंबर को दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा दे दूंगा, वहीं अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा के बाद अब दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है, दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया है,

आईए जानते हैं कौन है अतिशी ?
कैसा रहा टीचर से मुख्यमंत्री तक का सफर?
केजरीवाल ने क्यों दिया इस्तीफा ?
अब क्या है आम आदमी पार्टी का नया प्लान?

आईए जानते हैं कौन है अतिशी ?

आतिशी आम आदमी पार्टी की एक जिम्मेदार और कर्मठ नेता है आतिशी ने आम आदमी पार्टी का दामन सन 2013 में थामा, इसके पहले आतिशी मध्यप्रदेश के एक छोटे से गांव में स्कूल की टीचर थी, आतिशी जी का जीवन परिचय कुछ इस प्रकार है आतिशी का जन्म 8 जून सन 1981 को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विजय सिंह और तृप्ता वाही के घर हुआ था, इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के पूसा रोड के स्पिंगडेल्स स्कूल से की इसके बाद दिल्ली के ही सेंट स्टीफंस कॉलेज में हिस्ट्री में बी ए किया । आतिशी जी ने प्रसिद्ध ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से सेवनिंग स्कॉलरशिप मास्टर की डिग्री हासिल की ।

कैसा रहा टीचर से मुख्यमंत्री तक का सफर?

आतिशी ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने से पहले स्कूल टीचर की जॉब की पहले मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में 7 साल तक स्कूल टीचर का काम किया था उसके बाद कुछ समय आंध्र प्रदेश की ऋषि वैली स्कूल में इतिहास और अंग्रेजी पढ़ने का काम भी किया आतिशी को कई बार दिल्ली के क्षेत्र में संस्थाओं के कायाकल्प करने में अहम रोल निभाने का श्रेय भी दिया जाता रहा है

आतिशी जी ने उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जी के साथ आम आदमी पार्टी के जिम्मेदार कार्यों में सहभागी बनते हुए भी देखा गया। सन 2013 से 2020 तक चुनावी घमासान में आतिशी जी को कुछ खास मौका नहीं मिल पाया, 2019 में लोकसभा चुनाव में हार के बाद आतिशी को 2020 के विधानसभा चुनाव में सफलता हासिल हुई , और पहली बार विधायक बनीं। वर्तमान मे आतिशी जी के पास PWD समेत कुल 13 मंत्रालय है। आतिशी अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जी की करीबी मानी जाती है, और आम आदमी पार्टी की प्रमुख प्रवक्ता के रूप में कार्य भी करती है।

केजरीवाल ने क्यों दिया इस्तीफा ?

अरविंद केजरीवाल जो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री थे , और अभी पिछले 6 महीने से तिहाड़ जेल में रह चुके हैं जेल से जमानत पर वापिस आते ही 15 सितंबर को अपने सीएम पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी और महज दो दिन बाद ही 17 सितम्बर की शाम एलजी वी के सक्सेना जी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

केजरीवाल के इस्तीफा देने की वजह की बात करें तो केजरीवाल का कहना है कि मै ईमानदार हूं और जब जनता मुझ पर विश्वास जताएगी तभी दुबारा सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा, आपको बता दें केजरीवाल को भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई जांच के दौरान तिहाड़ जेल में रखा गया था और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद अभी केजरीवाल जमानत पर बाहर आए है , कही न कही केजरीवाल को ये भी डर है कि उनको सजा न हो जाए।

अगर हम दूसरी वजह की बात करे तो अभी आने वाला हरियाणा विधानसभा चुनाव भी एक वजह बताई जा रही है चुनाव प्रचार करने के लिए केजरीवाल अपने आप को फ्री रखना चाह रहे हैं ये भी एक वजह बताई जा रही है , खैर जो भी है आगे आने वाले समय में सबको मालूम चल ही जाएगा।

केजरीवाल का इस्तीफा

अब क्या है आम आदमी पार्टी का नया प्लान?

केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद अब आम आदमी पार्टी का नया प्लान है कि कुछ महीनो तक आतिशी को दिल्ली की मुख्यमंत्री का कार्यभार सौंपा जाए और जब तक चुनाव नहीं होते तब तक अरविंद केजरीवाल प्रचार कार्यों में अपना पूरा जोर लगाए, आतिशी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर विपक्ष ने अभी बयान बाजी शुरू कर दी है और आतिशी को केवल सीएम पद का एक चेहरा मात्र बताया पूरा एवं कार्य केजरीवाल के इसारों पर किया जाना है।

आतिशी ने कहा कि मेरी जिम्मेदारी है कि जब तक चुनाव नहीं होते तब तक दिल्ली की जनता की बीजेपी सरकार से रक्षा की जाए उनके फ्री पानी, फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक आदि को बंद करने से रोका जाए और दिल्ली की जनता के हृदय में अरविंद केजरीवाल के प्रति जो विश्वास था उसी विश्वास को फिर से जगा कर चुनाव में भारी मतों से जीताकर दोबारा अरविंद केजरीवाल को सीएम की कुर्सी पर बिठाया जाए।

आतिशी ने आगे कहा कि केजरीवाल मेरे गुरु है और उन्होंने जो मुझ पर विश्वास जताया है उसको में बनाएं रखने की कोशिश करूंगी , दिल्ली का मुख्यमंत्री केवल एक ही है वो हैं केजरीवाल , मैं अपने बड़े भाई केजरीवाल को दुबारा सीएम पद पर बैठाने की पूरी कोशिश करूंगी ।

दिल्ली की नई सीएम बनने पर क्या बोली आतिशी? क्यों है केजरीवाल की भरोसेमंद नेता आतिशी ?https://www.youtube.com/live/jBYIb54CF1o?si=DmXpXwqC0b1V_PXL

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version