जेठालाल का नाम सुनते ही भड़क उठती है बबिता जी, जेठालाल का नाम सुनकर हो जाता है मूड ऑफ़ बबिता जी का
बबिता जी अपनी माँ के साथ एक शो में गई हुईं थी और अचानक जब जेठालाल का नाम सुना तो नाराज़ ही हो गई और उनका रिएक्शन तो ऐसा रहा की जैसे जेठालाल को बिल्कुल पसंद नहीं करती और साथ ही शो में कहा की कभी तो रहने दो
taarak mehta ka ooltah chashmah jethalal : तारक मेहता का उल्टा चस्मा शो एक वायरल शो रहा है हमेशा से बच्चो से बुजुर्ग तक इस शो को देखा करते थे और जेठालाल का असली नाम दिलीप जोशी है और बबिता जी का असली नाम मुनमुन दत्ता है और यह दोनों जब टेलीविजन स्क्रीन पर दीखते है तो लोग इन्हे खूब पसंद करते है और रियल लाइफ में इनकी फैन फॉलोविंग बहुत ज़्यादा है लेकिन जब बबिता जी शो में स्पॉट हुईं जेठालाल का नाम सुनकर की फैन्स भी शौक हो गए इनके रिएक्शन को देखकर
taarak mehta ka ooltah chashmah : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बहुत पुराना शो है और यह एक कॉमेडी शो है जो लोगों को बहुत पसंद है और यह शो हमेशा से पहले नंबर पर रहा है और इस शो के वायरल होने के पीछे बबिता जी और जेठालाल ही है, बाकि जब शो में पेपराजी ने बबिता से पूछा की क्या जब आपका बर्थडे रहेगा तो आप जेठालाल को बुलाएंगे तो इसी बात को सुनकर वह कहने लगी की कभी तो रहने दो शो अलग है रियल लाइफ अलग है और फिर इसके बाद बबिता (मुनमुन) और उनकी माँ का फ़ोटो सेसन हुआ और शो में यही बात हाइलाइट रही
सोशल मीडिया पर फैन्स ले रहे मज़ा इस वीडियो को देखने के बाद : जबसे यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तबसे लोग तरह तरह के रिऐक्ट और कमेंट्स कर रहे है, कोई कह कह रहा बुरा हुआ जेठालाल के साथ, कोई कह रहा जेठालाल ख़ुश हुआ होगा वीडियो देख़कर और एक यूजर ने तो लिखा जेठालाल सोच रहा होगा, ठुकराकर मेरा इंतकाम देखेगी, अब आप समझ सकते हो एक बात कहने से दोनों फिर सोशल मीडिया पर हाइलाइट हो गए है
taarak mehta ka ooltah chashmah jethalal Show : सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो तारक मेहता रहा है और इस शो की लंबे तक पॉपुलर्टी बनी रही लेकिन अब इस शो को कई सितारों ने छोड़ दिया है अब तो केवल यह एक नॉर्मल शो रह गया है बैसे इस शो के हिट रहने का कारण बबिता और जेठालाल रहे है
Ye sab Galt hai