Shivani Kumari

Shivani Kumari बिग बॉस के बाद कमाती है लाखों कमाई जानकर हैरान हो जाओगे

Shivani Kumari बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद कमाने लगी है लाखों, कमाई जानकर हो जाओगे आप हैरान जाने पूरी ख़बर

Shivani Kumari
Shivani Kumari

Shivani Kumari कौन है ?

शिवानी कुमारी उत्तर-प्रदेश के ओरैया जिले के एक छोटे से गांव अरयारी की रहने वाली हैं, और इनकी उम्र 24 वर्ष है वैसे तो ये बिग-बॉस के पहले से ही मशहूर है क्योंकि डांसिंग वीडियो, व्लॉग वीडियो और इंस्ट्राग्राम पर फनी वीडियो बनाती थी, औऱ ये सोशल मीडिया पर पहले से ही वायरल थी |

जिस वज़ह से इनको बिग-बॉस के घर के अन्दर बुलाया गया और इसके बाद से जब यह शो ख़त्म हुआ तो शिवानी को पूरा देश जानने लगा क्योकि बिग-बॉस इंटरनेशनल टेलीविजन पर टेलीकास्ट होता है, और अब शिवानी कुमारी को अच्छे से अच्छे और महंगे ब्रांड के ऑफर आ रहे है और प्रमोशन करके शिवानी कुमारी अब महीनों का लाखों कमा रही है, जिसके बारे में आप नीचे जाने |

Shivani Kumari
Shivani Kumari

Shivani Kumari बॉलीबुड में भी एन्ट्री मार सकती है ?

शिवानी कुमारी बिग-बॉस तो नहीं जीत पाई लेकिन पॉपुलैरिटी तो बहुत ज़्यादा मिल चुकी है, क्योंकि वह जैसे पहले बोलती थी उसी तरीक़े से बिग-बॉस में भी बोलती थी, यही अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया और शिवानी चाहने वाले करोड़ो में हो गए, और अब शिवानी के सफ़लता के रास्ते खुल चुके है, अब उनका क़िरदार मूवी में भी दिख सकता है, रिपोर्ट्स की माने तो |

कितना कमाती है शिवानी कुमारी महीने का ?

रिपोट्स की माने तो शिवानी कुमारी बिग-बॉस के पहले महीने का 1 से 2 लाख कमा लेती थी, लेकिन अब वह महीने का 10 लाख रूपए कमा पा रही है, और अभी तो केवल ये एडवर्टाइजमेंट की बात हो रही है, जो वीडियो के बीच में एड चलता है यूट्यूब और फेसबुक के अब तो शिवानी कुमारी को ब्रांड प्रमोशन से ही 10 लाख रूपए मिल जा रहा है, तो अब आप समझ सकते हो की शिवानी कुमारी अब आगे चलकर करोड़ो भी कमा सकती है महीने का,

शिवानी कुमारी की बॉलीबुड में एंट्री होगी ?

अभी तक तो आपने जान लिया की Shivani Kumari कितना कमाती है, अब आप जान लीजिये कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिवानी कुमारी की बॉलीबुड में एंट्री हो सकती है, क्योकि शिवानी डांसर और एक्टर का रॉल भलीभांति कर लेती है, और आपको बता दे की शिवानी कुमारी के बारे में अभी तो आपने बहुत कम जाना है, क्योंकि शिवानी कुमारी बहुत ही कम समय में एक बड़ी सुपर स्टार बन चुकी है, जो हर किसी की ख्वाइस होती है |

Shivani Kumari
Shivani Kumari

बिग-बॉस के अंदर Shivani Kumari का माहौल कैसा रहता था ?

शिवानी कुमारी को अक्सर देखा गया की वह जैसा वीडियो में बोलती थी वैसा ही उनका माहौल बिग-बॉस में देखा गया, बिग-बॉस में ज़्यादातर शिवानी रोती हुई नजर आई और भी काफ़ी कुछ शिवानी का वर्ताव नॉर्मल रहा बिग बॉस में, और आपको पता ही होगा बिग बॉस का शो 24 घंटे लाइव रहता था, बिग बॉस में अब ज़्यादातर पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ़्लुलेन्सर को बुलाया जा रहा है, क्योकि बिग-बॉस में ज़्यादा व्यूज की बढ़त देखी गई है, पिछले कुछ समय से जबसे सोशल मीडिया इन्फ़्लुलेन्सर आये है बिग बॉस में

शिवानी कुमारी की लाइफ तो बिग-बॉस के पूरी ही बदल गई क्योकि अब तो इनके पास बॉलीबुड के डायरेक्टर भी इन्वाइट करेंगे और ब्रांड प्रमोशन तो इनको मिल ही रहे है, और लोगो का प्यार है वह भी इनको साथ में मिल ही रहा है, तो सोशल मीडिया की पावर ये है, यदि आप भी सोशल मीडिया पर नाम कमाना चाहते है तो एक्टिव हो जाइये और वीडियो बनाना शुरू कीजिये, समय लगता है सोशल मीडिया पर ग्रो होने में लेकिन संभव है |

Shivani Kumari के बारे में यूट्यूब पर भी जान सकते है

प्रधानमंत्री जन धन योजना के 10 वर्ष पूरे, होने पर मोदी जी गरीबी के लिए लाए बड़ी सौगात अब कोई गरीब नहीं रहेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top