saripodhaa sanivaaram Trailor Rilease –
अगर हम साउथ स्टार नानी की बात करे तो नानी वर्तमान में फिल्म इंडस्ट्री के टॉप अभिनेताओं में से एक है , वहीं बीते कुछ समय पहले नानी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘ हाय पापा’ रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था,
इस लेख मे क्या क्या है खास?
1. 90s में कैसा था फिल्मों का क्रेज
2. ‘सारिपोधा सनिवारम’ का टीजर हुआ रिलीज
3. फिल्म रिलीज़ की डेट हुईं तय
4. फिल्म में देखने कौन- कौन से स्टार मिलेंगे
5. फिल्म में क्या क्या है खास
6. आखिर क्यों करते हैं लोग साउथ की फिल्मों को इतना पसंद?
90s में कैसा था फिल्मों का क्रेज
इंडिया में मूवीज का एक अलग ही क्रेज है , लोग हर समय न्यू मूवी आने का इंतजार करते रहते हैं और ये पागलपन ऐसा नहीं हैं कि केवल अभी- अभी देखने को मिल रहा है फिल्म और टीवी सीरियल का क्रेज 19 वी सदी से ही देखने को मिलता रहा है और आज तक लगातार चल रहा है ,जहां एक तरफ लोग हिंदी फिल्म को पसंद किया करते थे उसका स्थान आज साउथ की मूवी ने ले लिया है और हिंदी धारावाहिक सीरियल का स्थान अब वेब सीरीज ने ले लिया है।
‘saripodhaa sanivaaram’ का टीजर हुआ रिलीज
इसी बीच एक साउथ की मूवी का टीजर रिलीज हुआ है जिसको बहुत लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है , अगर हम साउथ की मूवी की बात करें तो बाहुबली मूवी का नाम इसमें सबसे पहले देखने में आता है, ‘सारिपोधा सनिवारम’ में साउथ स्टार नानी देखने को मिलेंगे, अगर हम साउथ स्टार नानी की बात करें तो नानी की “हाय पापा” मूवी की सफलता के बाद अब आगे आने बाली फिल्म सारिपोधा सनिवारम ” का टीजर रिलीज हो चुका है।
फिल्म रिलीज़ की डेट हुईं तय
saripodhaa sanivaaram फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही दशकों में फिल्म रिलीज की डेट के प्रति काफी उत्सुकता थी ,इसी उत्सुकता को मिटाने के लिए बीते शनिवार फिल्म मेकर्स ने फिल्म रिलीज की घोषणा पर अपनी मुहर लगा दी है ,
आपको बता दें कि जब से फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है तभी से लोगों द्वारा इसे बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है और फिल्म रिलीज का इंतजार कर पाना मुश्किल हो रहा है तो आपको बता दें यह बहुचर्चित फिल्म 29 अगस्त 2024 को होने जा रही है रिलीज, ‘ सारिपोधा सनिवारम‘ फिल्म का निर्देशन विवेक अथरेया ने किया है, अगर हम विवेक अथरेया की बात करे तो इन्होंने नानी के साथ बर्ष 2022 में ‘अंते सुंदरानिकी’ का निर्देशन किया था।
.
कौन- कौन से स्टार फिल्म में देखने मिलेंगे ?
इस फिल्म में प्रियंका मोहन को महिला मुख्य किरदार के लिए चुना गया है वही सूर्या भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं इसके अलावा साई कुमार और सुभलेखा सुधाकर भी अहम किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म से जुड़ी खास बात तो यह है कि फिल्म के बड़े अपडेट शनिवार के दिन ही सामने आए हैं, क्यूंकि तेलुगु में ‘सनिवारम‘ शब्द का मतलब शनिवार होता है। एंग्री यंग मैन के रोल में नजर आएंगे नानी!
. फिल्म में क्या क्या है खास
वन मैन आर्मी की थीम पर आधारित इस फिल्म को डीवीवी दानय्या ने अपने प्रोडक्शन हाउस डीवीवी एंटरटेनमेंट में बना रहे हैं। फिल्म का संगीत जेक्स बेजॉय तैयार ने तैयार किया है फिल्म के टीजर में नानी का अवतार बेहद दमदार नज़र आ रहा है। नानी फिल्म सूर्या के किरदार में हैं, जिनका रोल फिल्म में बेहद गुस्से वाला रहा , अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या नानी की यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा पाएगी या नहीं।
saripodhaa sanivaaram
. आखिर क्यों करते हैं लोग साउथ की फिल्मों को इतना पसंद?
साउथ की मूवी में सबसे खास बात यह रहती है कि यह अपनी वास्तविक धरोहर को कभी छोटा नहीं दिखाते न किसी से कम दिखाई है चाहे वह भाषा शैली हो पहनावा हो या फिर संस्कृति हो, सभी को बड़ी ही आसानी से लोगो तक पहुंचा दिया जाता है , और दर्शकों को धमाकेदार एक्शन के जरिए एंटरटेन करने में साउथ इंडियन मूवीज कभी पीछे नहीं रहती शायद यही वजह रहती है जिसकी वजह से लोग साउथ इंडियन फिल्मों को ज्यादा पसंद करते हैं।