बांग्लादेश में हिंदुओं (Indians) पर हो रहे अत्याचार को नहीं सहेगा भारत, RSS की एक बड़ी समन्वय बैठक होने जा रही है, जिसमें बांग्लादेश के हालातों पर विचार होगा और हिन्दुओं के साथ जो भी अत्याचार हो रहे हैं, उनको कैसे रोका जा सके, जिस पर आज विचार किया जायेगा और साथ ही RSS की बैठक में पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्यों के राष्टीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी, RSS की तरफ़ से कुछ बड़ा होने वाला हैं, न सिर्फ़ अकेले इस बैठक RSS होगी बल्कि BJP भी इस बैठक में शामिल होगी।
आपकों बता दे की समन्वय बैठक पलक्कड़ में होने जा रही है यह केरल में पड़ता है, बीते शनिवार को कई पार्टी और संघटनो की तरफ़ से रिपोर्ट पेस की गई है, जिसमें मुख्यता हिंदूओ (Indians) की सुरक्षा के मुद्दे थे।
BJP के द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पेस की जानी है आज, यह मोदी सरकार 3.0 में अपनी रिपोर्ट पेस करने जा रही है।
न सिर्फ़ किसी एक मुद्दे पर चर्चा होने वाली है बल्कि आज कृषि, पर्यावरण, सामाजिक, धर्मांतरण, और आदिवासी पर हो रहे अत्याचार पर भी चर्चा होने वाली है और आज की इस बैठक से निपक्षता निष्कर्ष निकाला जायेगा।
RSS की इस बैठक का उद्देश्य क्या है ?
आपकों बता दे कि RSS का मतलब राष्टीय स्वंम सेवक है, और इनका काम मुख्यता राष्टीय कामों में जो भी कमी हों या कहीं भी हिंदुओं पर अत्याचार या कहीं कोई गड़बड़ी दिखे तो RSS सबसे पहले सामने आता है, और सरकार और कर्मचारियों को बताते हुए उसे ठीक करवाते है, अपनी राय भी रखते है और बताते है की ऐसे ठीक होगा यह मुद्दा।
बांग्लादेश में हिंदू शिक्षकों पर अत्याचार हो रहा है ?
एक बहुत ही दुखद ख़बर निकलकर आ रहीं है की बांग्लादेश में हिंदू शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा है और जबरन इस्तीफा देने को कहा जा रहा हैं, बल्कि जो भी शिक्षक है जिन्होंने फ़ैसला लिया की वह कैंपस नहीं जाएंगे डर के चलते तो बांग्लादेश के स्टूडेंट्स उनके घर जाकर उनको प्रताड़ित करने के साथ उनका अपमान कर रहे हैं, तो बांग्लादेश में इतने हालात बिगड़ चुके हैं और ख़ासकर हिंदुओ पर अत्याचार कर रहे हैं,
और उनके साथ मारपीट भी कर रहे हैं, साथ ही घर में घुसकर तोड़फोड़ करके बलात्कार भी कर रहे हैं, और उनका विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल रहे हैं, और शायद कभी न कभी आपको सोशल मीडिया अकाउंट पर भी आया होगा, तो बांग्लादेश में बहुत ज्यादा हालात बिगड़ चुके हैं, अब इसी को लेकर RSS और और भारत की सरकार एक्सन में है और आगे कुछ समय बाद एक बड़ा एक्सन ले सकते हैं बांग्लादेश के खिलाफ़।
बांग्लादेश में हों रहे हिंदू (Indians) शिक्षकों के इस्तीफा का खुलासा कैसे हुआ ?
बांग्लादेश में एक्य परिषद् हैं और जो इनका संगठन है जिसने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इन शिक्षकों के इस्तीफे के बारे में बताया, तो आपको बता दे की चौंकाने वाली तो है की जितने भी शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है, वह जबरन इस्तीफा दिलवाया गया है और साथ ही आपको बता दे की एक सादा पेपर पर सभी शिक्षकों ने लिखा की में इस्तीफा देने जा रहा हूं, और ऐसे ही इस्तीफे अप्रूव कर शिक्षकों की पद से हटा दिया गया है,
जो यह बड़ी साज़िश है बांग्लादेश के संगठनों और लोगो की, और करीब 50 से ज्यादा हिंदू सिक्षको की लिस्ट जारी हुईं है जो कई न्यूज चैनल और वेबसाइट दिखा रहीं है, तो आप समझ सकते हो बांग्लादेश में किस प्रकार हिंदुओ को प्रताड़ित किया जा रहा है,
यहा तक की जो शिक्षक और प्रोफेसर थे बांग्लादेश में वह यह भी बता पा रहे हैं न्यूज चैनल को की वह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं बांग्लादेश में, और साथ ही बताया गया की जबरन ही हमारा इस्तीफा दिलवाया गया था।