iPhone 16 सितंबर महीने से ही भारत में बिकना शुरू हो जाएगा। जो लोग इस फोन को खरीदना चाहते हैं वह काफी ज्यादा उत्सुक हैं अब वह यह सोच रहे हैं कि इस फोन का ऑर्डर कहां से करें
iPhone 16 को ऑर्डर कहां से करें
अगर आप एप्पल फोंस के दीवाने हैं तो आप iPhone 16 या फिर iPhone 16 Pro Max खरीदने की जरूर सोच रहे होंगे कई लोग तो एप्पल स्टोर की बहार घंटा लाइन में खड़े रहकर इस मोबाइल के लांच होने के बाद ही एप्पल स्टोर के बाहर लाइन बनकर खड़े हो जाते हैं और जब तक वह नहीं फोन को प्राप्त न कर लें तब तक वह रुकते नहीं है। iPhone 16 एप्पल स्टोर बनाने से पहले इसकी प्री बुकिंग होगी इसके बाद ही यह सब जगह उपलब्ध हो जाएगा।
iPhone 16 की सेल कब से शुरू होगी
iPhone 16 हो या फिर iPhone 16 Pro Max इस पीपल कंपनी के फोन की सेल जो है 20 सितंबर तक हो सकती है और फिर यह फोन जो है आप सभी को उपलब्ध हो जाएगा और अगर आप इससे पहले इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको प्री बुकिंग करनी होगी फ्री बुकिंग करने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा ।
iPhone 16 की प्री बुकिंग कब से शुरू होगी
iPhone 16 की प्री बुकिंग आज 13 सितंबर को ही शाम 5:30 से शुरू हो जाएगी और साथ ही iPhone 16 Pro Max की भी प्री बुकिंग आज 13 सितंबर को ही 5:30 बजे से शुरू होगी जिसमें आप आर्डर कर सकते हैं और अगर इसको आप बाय सेल लेना चाहते हैं तो इस मोबाइल की सेल 20 सितंबर से शुरू होगी उसमें भी आप इस फोन को खरीद सकते हैं।
iPhone 16 की भारत में कीमत
अगर iPhone 16 Series के मोबाइल लेने की सोच रहे हैं तो आप इसकी भारत में कीमतें भी जान लीजिए क्योंकि तभी आप इस फोन को लेने की सोच सकते हैं जब तक आपको कीमत पता नहीं होगी तब आपका फोन कैसे लगे कीमत पता लगने के बाद आप अपने बजट के हिसाब से इस फोन को खरीद सकते हैं।
iPhone 16
128gb = 79999 रुपए , 256gb = 89999 रुपए , 512gb = 109900 रुपए
iPhone 16 Plus
128gb = 89999 रूपए , 256gb = 99999 रूपए, 512gb = 119900 रूपए
iPhone 16 Pro
128gb = 119900 रुपए, 256gb = 129900 रुपए, 512gb = 149900 रुपए, 1TB = 169900 रुपए
iPhone 16 Pro Max
256gb = 144900 रूपए, 512gb= 164900 रूपए, 1TB = 184900 रूपए
iPhone 16 Series की प्री बुकिंग कैसे करें
सबसे पहले आपको एप्पल की ऑफिशल साइट को ओपन कर लेना है ऑफिशल साइट को ओपन करने के बाद आपको वहां पर iPhone 16 Series के जितने भी फोन है वह आपको दिखाई दे रहे होंगे तो आप सबसे पहले मोबाइल का कलर चुने।मोबाइल का कलर चुनने के बाद आप फिर मोबाइल की स्टोरेज चुने जी भी स्टोरेज में आपके मोबाइल चाहिए आप उसे स्टोरेज को सेलेक्ट करें अगर आपको 128 जीबी चाहिए तो आप भेजो अगर आपको 256 जीबी चाहिए तो आप वह चुने या फिर आप इससे ज्यादा भी चुन सकते हैं।
अब आपको एक बात का ध्यान रखना है अगर आपके पास पुराना एप्पल का मोबाइल है तो वहां पर एक्सचेंज का ऑप्शन होगा तो अपने पुराने मोबाइल को एक्सचेंज भी कर सकते हैं। फिर आपको धीरे-धीरे पूरी प्रक्रिया कर देनी है और फिर आपका फोन की प्री बुकिंग हो जाएगी।
खास ऑफर का लाभ कैसे लें
अगर आप iPhone 16 खरीद रहे हैं तो आप यह भी सोच रहे होंगे कि आखिर इसमें इसको अच्छे से अच्छे ऑफर में कैसे खरीदें तो मैं आपको बता दूं अगर आपके पास Axis Bank,American express, ICICI bank के कार्ड है तो आपको इन कार्ड पर 5000 तक का ऑफर मिल सकता है। तो आप मोबाइल का इतनी समय इन कार्ड को जरूर साथ में रखें।