लेडी डॉक्टर की मौत का सच ?
कोलकाता में एक लेडी डॉक्टर की मौत गुथ्थी बनी हुई है , दरअसल कोलकाता के R G Kar मेडिकल कालेज के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त की सुबह एक लेडी डॉक्टर का शव बारामत हुआ , घटना 8-9 अगस्त की रात की बताई जा रही है, पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर के परिवार को 12 अगस्त को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपी जिसमें पता चला कि 8-9 अगस्त की रात लेडी डॉक्टर के साथ रेप और मारपीट के बाद गला और मुंह दबाकर हत्या हुई थी, यह मामला अब बहुत गरमाया हुआ है
जहां एक ओर मामला सीबीआई के पास जाँच हेतु पहुंच गया है वही दूसरी ओर पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है , IIM पटना के डॉक्टर के साथ-साथ देश के अनेक हिस्सों से डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ का प्रदर्शन जारी ,हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक R G KAR मेडिकल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने इस्तीफा दे दिया
आखिर क्या हुआ लेडी डॉक्टर के आरोपियों का ?
अगर सीबीआई की माने तो सीबीआई ने 2 पीजी ट्रेनी डॉक्टर और एक हाउस स्टाफ से पूछताछ की है , मामले में संजय राय जो की घटना का सीन रिक्रिएट करने के लिए घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था वही राधागोविंद कर (R G KAR ) मेडिकल कालेज पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आरोपी के तौर पर हिरासत में लिया गया है
आखिर क्यों बढ़ रहे अपराध?
अपराध बढ़ने का मुख्य कारण है देश की कानून व्यवस्था , देश की कानून व्यवस्था इतनी धीमी है कि किसी भी पीड़ित को समय पर कभी भी इन्साफ मिल ही नही पता है , और इससे अपराधी व्यक्ति बेखौफ़ घूमते रहते है और इनका हौसला और बुलंद हो जाता है , भ्रष्टाचार में भी हमारा देश कही भी पीछे नही है ,ऐसा कोई एक डिपार्टमेंट ही होगा जहां रिश्वतखोरी नही होगी नही तो सभी जगह भ्रष्टाचार अपने पाँव पसारे हुए है ,
अपराध बढ़ने की दूसरी वजह है सोशल मीडिया पर दिखाया जाने वाला अश्लील कंटेंट , जिससे देश के योवाओ में अपराध करने की प्रबल इच्छा बढती है, एक स्टडी के मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा पोर्न देखने वाले लोग पाए गए ,इन्ही कारण की वजह से अपराध बढ रहे है, फेसबुक पर भी अब कुछ समय से अश्लील कंटेंट मिलने लगा है
अब सवाल ये है कि अपराध कम कैसे हो ?
अपराध कम करने के लिए सबसे पहले तो कानून व्यवस्था में ठोस कानून लाये जाए कोई भी मामला ज्यादा
दिनों तक लंभित न रहे, दूसरा उपाए है सत्संग हां ” सत्संग ” सत्संग से विचारों में शुद्धता आती है , और विचार परिवर्तित होते है , जैसे कबीर साहेब जी की वाणी है की ”परनारी को देखए बहिन बेटी के भाव कहे कबीर काम (बुरे विचार ) नाश का यही एक उपाए ”
लेडी डॉक्टर के रेप की दास्तां https://youtu.be/0ZLpawDefSY?si=LtaQ44NnTCOonEWE
Pingback: taarak mehta ka ooltah chashmah jethalal