Wheelchair basketball Paralympic 2024:-
पेरिस पैरालंपिक 2024:- गूगल ने ओलंपिक गेम्स को बढ़ावा देते हुए व्हीलचेयर बास्केटबॉल का डूडल बनाकर पैरालंपिक 2024 के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया है जो कि बड़ी खुशी की बात है, अगर हम ओलंपिक गेम्स की बात करें,
तो पेरिस ओलंपिक के बाद अब पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 शुरू हो गए हैं इन गेम्स की शुरुआत 28 अगस्त से हो गई है और 29 अगस्त 2024 से मुकाबले प्रारंभ हुए। दिव्यांगों के इस खेल को बढ़ावा देने के लिए गूगल ने भी व्हीलचेयर बास्केटबॉल(Wheelchair basketball Paralympic ) का डूडल बनाकर समर्थन किया है।
व्हीलचेयर बास्केटबॉल(Wheelchair basketball Paralympic) की शुरुआत कब से हुई?
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सैनिकों को डिप्रेशन से निकालने के उद्देश्य से व्हीलचेयर बास्केटबॉल को पैरा स्पोर्ट मे शामिल किया गया , इंटरनेशनल व्हीलचेयर बास्केटबॉल फेडरेशन के अनुसार सबसे पहले सन 1945 में संयुक्त राज्य अमेरिका के अस्पताल में व्हीलचेयर बास्केटबॉल की शुरुआत हुई और सन 1960 में रोम गेम्स में शामिल किया गया।
व्हीलचेयर बास्केटबॉल(Wheelchair basketball Paralympic) पैरालंपिक में पहला गोल्ड मेडल किसने जीता?
व्हीलचेयर बास्केटबॉल (wheelchair basketball) दुनिया के 108 से ज्यादा देशों में खेला जाता है सबसे पहले सन 1960 में रोम पैरालंपिक में व्हीलचेयर बास्केटबॉल में दो गेम्स हुए थे दोनों इवेंट में दो गोल्ड मेडल अमेरिका ने ही जीते ।
व्हीलचेयर बास्केटबॉल(Wheelchair basketball ) को गूगल डूडल ने क्यों किया सलाम ?
जैसा कि सभी जानते है की गूगल डूडल का प्रयोग किसी विशेष विषय, वस्तु को दर्शाने के लिए करता है, बिल्कुल ऐसे ही शुक्रवार को गूगल डूडल ने सोशल मैसेज देने की अपनी परंपरा बनाए रखने के लिए तथा व्हीलचेयर बास्केटबॉल को समर्थन देने के लिए गूगल डूडल के द्वारा दिखाया कि एक पक्षी ने बास्केटबाल को हरे रंग के जाल में फेंक दिया, डूडल में उपयोग किए गए चित्र में पक्षी को एक ठोस स्लैम मे बाल डंक करते हुए दिखाया गया है।
व्हीलचेयर बास्केटबॉल पैरालंपिक में अभी तक क्या रहा खास?
ओलंपिक गेम्स के उद्घाटन के दिन यूएसए ने स्पेन पर 66- 56 से जीत दर्ज की वहीं का प्रतिनिधित्व करने वाले अलबामा पैरालिंपियन इग्नासियो ओर्टेगा लाफुएंते ने 17 अंक बनाकर शानदार प्रदर्शन किया । व्हीलचेयर बास्केटबॉल पैरालंपिक गेम्स एक बहुत बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है।
conclusion : -Wheelchair basketball Paralympic 2024: भारत में खेल का जुनून सातवे आसमान पर रहता है फिर चाहें वो क्रिकेट हो या ओलंपिक गेम्स हो सभी को खासा पसंद किया जाता हैं आज कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां शुक्रवार शाम से और रात तक #Paris2024 ट्रेंड में रहा ,जो खेल के प्रति लोगों का समर्थन देखने को मिला ।
mirzapur 3 bonus episode फ़्री में डाउनलोड करे और देखें मिर्ज़ापुर 3 ऐपिसोड ?