Crime news

बहु रात में ससुर की करती थी सेवा पति ने कर दी धारदार हथियार हत्या: Crime news 2024

बहु ससुर की अनसुनी कहनी

दोस्तों यह घटना है यूपी के आजमगढ़ की जहां पर एक लड़की अपने ही ससुर की रात में पति से छिपकर सेवा किया करती थी जैसे ही पति को इस बात का पता चला तो उसने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। जिसको भी इस घटना का पता चला वह सभी हैरान रह गए यहां तक की पुलिस भी इस मामले को सुनकर हैरान है। आप भी इस घटना को सुनकर हैरान हो जाएंगे

बहु ससुर

आखिर घटना कैसे घटी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश :

यह घटना रिश्तो को तार-तार कर देने वाली घटना है
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक दिल लेने वाला आने वाली घटना सामने आई है जिससे रिश्तों पर से ही भरोसा उठ गया है रमेश कुमार पटेल (बदला हुआ नाम ) की अभी नई-नई शादी हुई थी और उसकी पत्नी भी बहुत सुंदर थी रमेश कुमार और उसके पिता की आपस में बनती नहीं थी दोनों में मन मुटाव रहता था रमेश कुमार की पत्नी अच्छे घर की लड़की थी और वह नई-नई शादी होकर घर पर आई थी तो वह अपने पति की सेवा किया करती थी

और साथ में अपनी ससुर की भी सेवा करती थी वह ससुर को सुबह शाम खाना देखकर आती थी वह ससुर की भी तन मन धन से सेव कर रही थी तभी उसे लड़की का पति उसे अपने ही पिता की सेवा करने को रोकता है और उसे लड़की की पिटाई भी करता है कि तुम ससुर की सेवा मत किया करो वह ठीक आदमी नहीं है इस बार से वह लड़की डर गई और वह पति की गैर मौजूदगी में अपने ससुर की सेवा कर दिया करती थी

धारदार हथियार

धारदार हथियार से की मौत

अब वह अपने पति से छुपकर रात में भी अपने ससुर को खाना देकर आई थी यह सब कुछ दिनों तक चलता रहा लेकिन एक दिन इस बात की भनक उसके पति को लग गई और इस बात से रमेश बहुत ज्यादा गुस्से में हो गया गुस्से में जाकर पहले उसने अपनी पत्नी से बहुत झगड़ा किया झगड़ा करने के बाद उसने धारदार हथियार से गला रेत कर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी।
इस घटना से पूरे जिले में मातम छाया हुआ है जिसने भी इस घटना को सुना वह सुनकर हैरान रह गया।

निर्मम हत्या की घटना का खुलासा

पुलिस के मुताबिक पुलिस के मुताबिक लड़की का जब पोस्टमार्टम हुआ पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया फिर जब घर के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि रमेश की पत्नी अपने पति की गैर मौजूदगी में ससुर की सेवा करती थी एक दिन उसे लड़की की पति ने उसे खाना परोसते देख लिया और इसी बात को लेकर विवाद हुआ विवाद यहां तक पहुंच गया कि उसने धारदार हथियार से अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी जैसे ही पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया तो उसका पूरा परिवार और पूरा गांव यहां तक की पूरा जिला हैरान रह गया पुलिस ने पति को भी हिरासत में ले लिया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top