कश्मीर में 8 साल की बच्ची के साथ हुआ गैंगरेप और मर्डर करके झाड़ियां में फेंका आखिर देश में बढ़ते हुए रेप के मामलों की असली वजह क्या है क्या लोगों के मन में कानून का बिल्कुल भी डर नहीं है
गैंग रैप की पूरी घटना : दिल दहला देने वाली घटना
यह घटना है एक 8 साल की मासूम बच्ची की जो अपने माता-पिता के साथ जम्मू कश्मीर में रहती थी और उसका एक छोटा भाई था उस //लड़की का भाई और वह लड़की एक ही साथ कश्मीर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे लड़की पढ़ाई में बहुत होशियार थी ययदोनों घर से स्कूल पैदल जाया करते थे स्कूल थोड़ा घर से दूर था रास्ते में जंगल था भाई बहन भाई दोनों जंगल की रास्ते ही स्कूल जाया करते थे ।
इस लड़की के पड़ोस में एक आदमी रहता था जो दोनों को रोज स्कूल जाते हुए देखा करता था उस यआदमी की गंदी नजर उसे लड़की पर थी वह मौके की तलाश कर रहा था कि आखिर इस लड़की को कैसे अपनी हवस का शिकार बनाया जाए। आखिरकार उसे एक दिन वह मौका मिल ही गया। क्योंकि लड़की के माता-पिता अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे और लड़की के समय पर पेपर थे रिश्तेदार के यहां भी जाना जरूरी था इसलिए उसके माता-पिता अपने रिश्तेदार के यहां चले गए और साथ में उसका भाई को भी ले गए अब केवल घर पर वह लड़की और दादी बची थी।
जैसे ही यह बात उसकी पड़ोसी को हुई कि घर पर अब कोई नहीं है केवल बूढी दादी है और वह लड़की है तो उसने अपने पांच दोस्तों को और बुलाया और लड़की के साथ दरिंदगी करने का पूरी योजना बनाई । लड़की रोज की तरह अपने स्कूल के लिए तैयार हुई और सुबह 10:00 बजे वह स्कूल के लिए रवाना हुई लड़की सुबह स्कूल पहुंची स्कूल पहुंचकर वहां उसने अपने पेपर दिए पेपर देने के बाद शाम की समय जैसे ही उसकी छुट्टी हुई रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे जालिमों ने लड़की को बंधक बना लिया और जंगल में ले गई वहां जाकर पहले लड़की के साथ मारपीट की मारपीट करने के बाद बारी बारी से उसे आदमी के पांच दोस्तों ने उसके साथ दरिंदगी की और फिर उसे लड़की के जो पड़ोस में रहता था उस पड़ोसी ने भी उसके साथ दरिंदगी की उन लोगों का मन नहीं भरा गैंग रेप करने के बाद उन लोगों ने उसे मासूम बच्ची को मौत की नींद सुला दिया
रेप से ही मन नहीं भरा जालिमों का फिर किया मर्डर
इस घटना से पूरे कश्मीर में लोगों में आक्रोश है और लोग जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद उन लोगों को यह डर था कि यह लड़की घर जाकर अपने घरवालों को पूरी घटना बताएगी और हम सब फस जाएंगे इसलिए उन सभी ने मिलकर उसे लड़की का मर्डर कर दिया मर्डर करने के बाद लड़की के शव को जंगल में छोड़कर वहां से भाग गए।
जांच पड़ताल और न्याय व्यवस्था
जब लड़की के घर वालों को यह पता लगा कि उनकी लड़की शाम को घर नहीं पहुंची तो लड़की के घर में मातम छा गया उसके माता-पिता ने थाने में जाकर रिपोर्ट की और पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू की तो लड़की का सब जंगल में मिला लड़की के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल था प्रशासन ने घर वालों से पूछताछ की और उसके स्कूल जाकर भी पता किया तो पुलिस वालों को मामला समझते देर नहीं लगी और पुलिस वालों ने दरिंदों को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट ने सभी अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई ।
अब बात याद आती है कि आखिर हमारे देश में कानून होने के बाद भी इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं रोज अखबारों में टीवी चैनलों पर नई-नई घटनाएं सामने आती है आखिर इन घटनाओं का क्या कारण है क्या लोगों के मन में कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं है क्या सरकार को इस पर कोई कठोर से कठोर कानून बनना चाहिए आप लोग क्या कहना चाहेंगे
आखिर कब तक लड़किया निर्भया बनती रहेगी
देश में ऐसी घटनाएं आज से ही नहीं घट रही है आप इतिहास उठाकर देख सकते हैं इतिहास में कई सारी ऐसी घटनाएं घटी हैं जो समाज को ही नहीं बल्कि हमारे पूरे देश को शर्मसार करती हैं इसी तरह का एक मामला निर्भया के साथ ऐसी ही घटना घटी थी तब पूरे देश में एक आंदोलन की नई चिंगारी जगी थी और लोगों में आक्रोश था लोगों ने आंदोलन किया तब जाकर सालों बीत जाने के बाद निर्भया कि दूसरों को फांसी के तख्ते तक पहुंचा आखिर ऐसी घटनाएं देश में कब तक घटती रहेगी अब समय आ गया है समाज को चाहिए कि एकजुट होकर ऐसी घटनाओं का विरोध करें और उनके दोषियों को कड़ी से कड़ी दर्दनाक सजा दें और सरकार से भी अपराधियों को कड़ी सी कड़ी सजा दिलवाएं ताकि समाज में आगे ऐसे दरिंदे पैदा ना हो
कश्मीर रेप केस https://youtu.be/Q55kc5BneSo?si=YybCPvzpwVn9VcNF