bharat band

आज 21अगस्त 2024 भारत बंद का ऐलान क्यों किया गया है आख़िर क्या है माजरा?

आज 21अगस्त को भारत बंद का ऐलान क्यों किया गया है आख़िर क्या है माजरा?

भारत बंद का ऐलान क्यों


आमतौर पर आरक्षण एक मुद्दा बना रहता है, दलित और आदिवासी संगठनों ने आज 21 अगस्त 2024 को विपक्ष के साथ भारत बंद करने की जनता से अपील की है , इसमें मेडिकल पुलिस और फायर सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद करने की जनता से गुजारिश की जा रही है चाहे वह बाजार हो, दुकान हो या कुछ छोटे-मोटे व्यापार हो, सभी स्कूल कॉलेज बंद करके सुप्रीम कोर्ट के फैसले के प्रति असहमति जताने का प्रयास किया जा रहा है ।


आखिर क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला?
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एसटी एससी और ओबीसी के लिए आरक्षण पर एक नया कानून पारित किया है इस कानून के तहत जो एसटी एससी कोटा है उसमें भी वर्गीकरण किया जाना है इसका सरल शब्दों में समझे तो एसटी एससी कोटे में कोटा लाया जाना है ।
सुप्रीम कोर्ट में लंबे समय से नौकरियों में आरक्षण देने के लिए एसटी एससी वर्ग को सब कैटिगरी में रिजर्वेशन दिए जाने की मांग का मामला चल रहा था सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त को बड़ा फैसला सुनाया यूं कह लीजिए कि सुप्रीम कोर्ट ने 2004 के अपने पुराने फैसले को ही पलट दिया। और पंजाब अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग अधिनियम, 2006 पर अपनी मुहर लगाई और कोटा के अन्दर कोटा ( सब कैटिगरी में रिजर्वेशन) को मंजूरी दे दी।

भारत बंद आह्वान


कौन कर रहा है भारत बंद का आह्वान?
भारत बंद का कांग्रेस, झारखंड, मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल समेत भीम आर्मी ने भी आह्वान किया है आज भारत बंद को लेकर ट्विटर X पर भी ट्रेंड करवाया गया और इंडिया में टॉप ट्रेडिंग में #भारत_बंद ट्रेंड हुआ पूरा दिन ये हैजटैग ट्रेंड करता रहा ।


ट्वीटर X पर भारत बंद हैजटैग हुआ ट्रेंड , पक्ष विपक्ष का क्या रहा माहौल?

ट्विटर x पर 21 अगस्त 2024 की शोभा से शाम तक #भारत_बंद हुआ ट्रेड, साथ ही इसके विपक्ष में #भारत_खुला_है हुआ ट्रेड, आखिर क्या है पूरी कहानी? जानते हैं इसी आर्टिकल में आगे !
आज सुबह से ट्विटर पर गरमा–गरमी देखने को मिली जहां एक और #भारत बंद ट्रेंड कर रहा था वहीं दूसरी ओर इसके विपक्ष में #भारत_खुला_है भी ट्रेंड में नजर आया दोनों पक्ष में वीडियो और फोटो शेयर कर बताया कि भारत बंद है और दूसरी ओर दिखाया गया कि भारत बंद होने के बाद भी दुकान खुली है तो ऐसा कैसा भारत बंद है!
अब प्रश्न यह उठता है कि आखिर बार-बार भारत देश में , हड़ताल, रैली,आंदोलन,भारत बंद, धरना प्रदर्शन जैसे कार्य क्यों होते हैं?

हड़ताल , रैली, धरना प्रदर्शन ,आंदोलन भारत में एक आम बात हो गई है आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन होते रहते हैं रैली भी निकली जाती हैं और कई बार आंदोलन भी किए जाते हैं यह केवल सरकार से अपनी बात मनवाने के लिए किया जाता है इसी बीच भारत बंद जैसी एक और खबर सामने आ रही है जिसमें आरक्षण को लेकर ले गए कानून पर देश में कुछ जगहों पर भारत बंद जैसी स्थिति नजर आई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top